भारत में जातिवाद की समस्या / Problem of Casteism in India ( Life Motivation Part 62 )



Hello everyone, how are you all, hope you all will be fine, have fun, I am writing a blog after a long time, I was busy with some work, so could not write, today I have brought something special for all of you, well, in today's time Everyone desires a government job but does not get it, well you all know that out of 100% seats, 95% seats are already reserved, what will children compete in the remaining 5%? Out of 5% seats, they are distributed on the basis of casteism like 20 seats are for OBC, 15 seats are for SC and what is left is for general, so today's topic is on casteism, so without delay let's come to our topic.

We all know that in today's time, casteism is a matter of great controversy, it has gone home in such a way that people have started believing in casteism, they do not even eat the food of a person of lower caste than themselves, and when they need When there is help from them, they ask for help, then they do not see casteism, when they take help from them, the government also does not back down in doing casteism, whether it is a job or any auspicious work, they divide everyone into categories. People do not understand that when the creator did not discriminate, then who are you to discriminate.


Let me tell you one thing on the basis of example, in a Pandit's house, his son needed blood and none of his relatives helped him, so he had a friend, he was from a low caste, when he told him, he came to help him and he gave his blood now will he throw his boy out of the house because he has lower caste blood in his body


Tell all of you that it is right to do this if a person is of a small caste, then you are not a good thing to misbehave with him, according to me it is not right because he is also a human being, caste does not matter for me, human being should be right. Simply because in today's time, when a person is needed, nothing is known and the work of the government leaders and the Chief Minister is that they make each other fight by casteism. Don't take, stay together and just meet


If my point is not to hurt anyone about any caste and religion, just what is going on in today's time, only that is written. If you agree with me, then share it.


Deepak Sharma



&



नमस्ते सभी को कैसे है आप सभी आशा करता हूँ आप सभी ठीक होंगे माज कीजियेगा बहुत दिन बाद ब्लॉग लिख  रहा हूँ किसी काम में व्यस्त था इसलिए नहीं लिखा पाया वैसे आज आप सभी के लिए कुछ ख़ास ले कर आया हूँ अच्छा वैसे आज के समय में सरकारी नौकरी की सबको इच्छा होती है मगर मिलती नहीं है वैसे आप सभी जानते है १००% में से ९५% सीट तो पहले से ही रिज़र्व होती है जो ५% बचती है उसमें क्या प्रतियोगिता करेंगे बच्चे ? ५% सीट में से तो जातिवाद में  बाट देते है जैसे २० सीट OBC , १५ सीट SC की और जो बचती है वो जनरल की होती है,तो आज का विषय हमारा है जातिवाद पर है तो बिना देरी किये अपने विषय पर आते है। 

हम सभी जानते है आज के समय में जातिवाद बहुत बड़ा विवाद का विषय है, यह लोगो के मन इस तरह घर कर गयी है की लोग जातिवाद बहुत मानने लगे है वह अपनी से छोटी कास्ट वाले इंसान का खाना भी नहीं खाते है और जब उनको ज़रूरत होती है तो उससे मदद मांग लेते है तब जातिवाद नहीं दिखता उनको  जब उनसे मदद लेते है सरकार  भी जातिवाद करने में कोई पीछे नहीं हटती नौकरी हो या कोई  शुभ कार्य सभी को श्रेणी में बाट देते है। लोगो को यह समझ नहीं आता जब बनाने वाले ने नहीं भेदभाव किया तो तुम कौन होते हो भेदभाव करने वाले। 


उदहारण  के तोर पर एक बात बताता हु आप सभी को एक पंडित के घर उसके लड़के को खून की ज़रुरत थी और उसके किसी भी रिस्तेदार ने उसकी मदद नहीं की तो उसका एक दोस्त था वो नीची जाति से था उसको जब उसने बताया तो वह एक दम से आ गया उसकी मदद करने और उसने अपना खून दे दिया अब क्या वह अपने लड़के को घर से बहार निकाल देगा क्योकि उसके शरीर में छोटी जाति का खून है न 


आप सभी बताये की ऐसा करना सही है की अगर कोई इंसान छोटी जाति  का है तो आप क्या उसके साथ दुर्व्यवहार करना अच्छी बात है मेरे हिसाब से करना तो सही नहीं है क्योकि वो भी इंसान है मेरे लिए जाति कोई मायने नहीं रखती इंसान सही होना चाहिए बस क्योकि आज के समय में कब किस इंसान की ज़रुरत पड़ जाए कुछ नहीं पता होता और सरकारी नेता और मुख्यमंत्री इन सबका काम तो यही होता है की जातिवाद करके एक दूसरे से लड़ाई करवाना यह सब हम सभी का काम है की उनकी बातो को दिमाग पर न ले साथ रहे और मिल कर रहे बस 


अगर मेरी बात किसी जाति  धर्म को  ले कर किसी को ठेस पहोचाना नहीं है बस जो आज के समय में चल रहा है बस वही लिखा है अगर आप मेरी बात से सहमत है तो आप शेयर कीजिये 


दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback